हमारे बारे में जानकारी!

हमारे बारे में जानकारी!

के इस महत्वपूर्ण पृष्ठ पर आपका स्वागत है।

पृष्ठ हमारे बारे में जानकारी! के प्रथम चरण में आप जानेंगे मेरा संक्षिप्त परिचय।

हमारे बारे में जानकारी! के अगले चरणमें हम चर्चा करेंगे ब्लॉग पैसे कमाएं के संदर्भ में।

सर्वप्रथम हमारे बारे में जानकारी! शीर्षक में प्रस्तुत है मेरा संक्षिप्त परिचय।

मैं घनश्याम प्रसाद मिश्रा (जी पी मिश्रा ) एक भारतीय नागरिक हूँ। विगत 36 वर्ष से भोपाल में निवासरत हूँ।

कामर्स मेंं स्नातकोत्तर हूँ। 20 वर्ष कारपोरेट सेक्टर में तथा 25 वर्ष ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़ा रहा।

मुझे स्वरोजगार, प्रबंधन, प्रकाशन तथा वित्त एवं लेखा संगीत आदि विभिन्न क्षेत्रों का बहुमुखी अनुभव है।

लेखन, प्रशिक्षण, मार्गदर्शन इन सब कार्यों में शुरू से ही मेरी रुचि रही है तथा ये सब मुझे बहुत अच्छा लगता है।

बचपन से मुझे सीखना और सिखाना बेहद पसंद है।

यह मेरी हाबी है। जिसे मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं

पूर्व में मेरे द्वारा अनेकों सरकारी गैर सरकारी योजनाओं के तहत लाखों लोगों को स्वरोजगार के क्षेत्र में प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया गया है।

यह बताते हुए मुझे गर्व होता है कि मुझसे प्रेरणा प्राप्त अनेकों लोगों ने स्वरोजगार को अपनाया है।

पैसा कमाना हमेशा से हर व्यक्ति की सर्वोच्च प्राथमिकता थी, है, और रहेगी। यह विश्व व्यापी आवश्यकता है।

शीर्षक “हमारे बारे में जानकारी!”  के दूसरे चरण में हमारी चर्चा का विषय है ब्लॉग पैसे कमाएं

यथा नाम तथा गुण “पैसे कमाएं “ब्लॉग को शुरू करने का संपूर्ण उद्देश्य है। आप, हम और सभी लोग खूब पैसे कमाएं।

उद्यमिता विषय पर अंग्रेजी में हमेशा से बहुत बढि़या जानकारी उपलब्ध कराई जाती रही है। परंतु हिंदी में सदैव इसकी कमी  ही रही है।

इसी कमी को हम हमारे ब्लॉग  paisekamaye.in  के माध्यम से दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। आगे यूट्यूब चैनल से जोड़ने की भी योजना है।

 नि:संदेह ब्लॉग की शुरुआत मैंने अपना ज्ञान, विचार और अनुभव नि:शुल्क बांटने के साथ शुरू कर दिया है। साथ में मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है।

हमारे बारे में जानकारी! पृष्ठ के द्वारा पाठकों को मेरा यही संदेश है कि ब्लॉग में उद्यमिता संबंधित सटीक जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध रहेगी।

हमें अपनी और व्यवसाय की उन्नति के लिए,पैसे कमाने के लिए के, आधुनिक एवं नई नई तकनीकियों को सीखकर उन्हें अपनाना होगा।

स्मार्ट फोन और इंटरनेट की हर घर पंहुच ने तो इसे और सरल बना दिया है।

वर्तमान में हमारा देश बेरोजगारी की समस्या से ग्रस्त है। सरकारी अथक प्रयास भी सभी को रोजगार दिलाने  मे असमर्थ हैं।

ऐसे में ब्लॉग से प्रेरणा लेकर नवयुवक यदि स्वरोजगार अपनाते हैं, तो कुछ हद तक बेरोजगारी कम होगी।

इन लोगों के द्वारा भी रोजगार के कुछ नए अवसर अवश्य उपलब्ध होंगे।

जो बेरोजगारी को कुछ और कम करने में सहायक होंगे। इस तरह सभी को देश सेवा का भी एक अवसर मिलेगा।

आगे हमारे बारे में जानकारी में! मैं केवल इतना और जोड़ना चाहूंगा कि दुनिया में बहुत तेजी से क्रांतिकारी बदलाव हो रहे हैं।

इन बदलावों को स्वीकार करके ही हम स्वयं का तथा अपने रोजगार व्यवसायों का अस्तित्व बचा पायेंगे।

आशा है मेरा ब्लॉग नए व्यवसाइयों के साथ साथ कार्यरत व्यवसाइयों की क्षमता बढ़ाने में भी मददगार साबित होगा।

अंत में हमारे बारे में जानकारी! लेने के बाद मुझे तब ज्यादा खुशी होगी जब:

1.आप हमारे ब्लॉग को पढ़ने के बाद कमेंट्स के माध्यम से हमें अपनी राय से अवगत ‌‌कराएंगे

2.जब आप आपकी व्यवसाय से संबंधित किसी समस्या को हमारे साथ शेयर करेंगे।

ब्लॉग का प्रारंभ हमने नौकरी या बिजनेस दोनों में बेहतर क्या?  इस लेख से किया है।

बिजनेस और नौकरी में क्या बेहतर  है यह जानने के लिए इसे जरूर पढ़ें।

ब्लॉग के कुछ लेख यहां पढ़ें।

व्यवसाय क्या है? अर्थ एवं प्रकार जिन्हें जानना आपके लिए जरुरी है।

बिजनेस कैसे शुरू करें ? स्टेप बाय स्टेप गाइड

व्यवसाय संरचना; क्या है? अपने लिए सही व्यवसाय संरचना कैसे चुनें ।

अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन कैसे करें? आइए जानें! 

जीएसटी क्या है? आइए जानते हैं इसे क्यों शुरू किया गया है ?

फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है? 100 प्रतिशत सफलता की कुंजी

ई-कामर्स व्यापार बिजनेस करने का माडर्न तरीका


अब आप घर बैठे बहुत कम लागत से अपना खुद का आनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

आनलाइन बिजनेस क्या है? विस्तार से जानने के लिए यह लेख जरूर पढ़ें

उक्त के संबंध मेंं आपकी कोई जिज्ञासा या समस्या हो तो बेझिझक कमेंट्स बाक्स मेंं लिखें। उसका बेहतरीन समाधान उपलब्ध कराया जावेगा।

आपके पास ब्लॉग की उन्नति से संबंधित कोई सुझाव है तो अवश्य सूचित करें।

मुझे आपके बहुमूल्य सुझावों का हमेशा इंतजार रहेगा।

मेरा एवन ज्ञान गंगा एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर अभी मैं दर्शकों को ज्ञानवर्धक जानकारी तथा मनोरंजक वीडियो उपलब्ध कराता हूँ।

आगे चलकर इसे मैं अपने ब्लॉग पैसे कमाएं से जोड़ने वाला हूं। इस चैनल के माध्यम से  व्यवसाय से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है।

इसे एक बार अवश्य देखें । इसमें आप और क्या देखना पसंद करेंगे। आपके सुझावों का मुझे इन्तजार रहेगा।
लिंक एवन ज्ञान गंगा यूट्यूब:
https://www.youtube.com/channel/UCjhYTGbi_ueDmSo-CsKMvVg

हमारे बारे में जानकारी! में आज बस इतना ही । बाय-बाय

जी. पी. मिश्रा
एफ-2 मेहल होम्स
भोपाल 462039
मोबाइल 626662393
ईमेल gpmbpl@gmail.com

Sharing is caring!