हमारी गोपनीयता – नीति
हमारे ब्लॉग पैसे कमाएं की हमारी गोपनीयता – नीति में आने के लिए आपका स्वागत है।
ब्लॉग पैसे कमाएं आप इस लिंक पर देखते हैं https://www.paisekamaye.in
पैसे कमाएं ब्लॉग पर हम अपने विजिटर्स की गोपनीयता (privecy) के लिए पूरी तरह से सजग हैं।
इसका पालन हम उन सभी विजिटर्स के लिए करते हैं जो नए हैं। एवं उन सभी के लिए भी जो पुराने सब्सक्राइर हैं।
हम विजिटर्स की हर जानकारी एवं निजता को सुरक्षित रखते हैं।
इसीलिए हमने यह हमारी गोपनीयता – नीति पेज बनाया है। कृपया आप इसे ध्यान से पढ़कर समझ लें।
एवं स्पष्ट कर लें, कि हमारे ब्लॉग पर पाठकों से एकत्रित व्यक्तिगत सूचना का हम कैसे उपयोग करते हैं।
ब्लॉग के नियमों और उपयोग की शर्तों को जानकर ही आप ब्लॉग का उपयोग करें।
आपका ब्लॉग का उपयोग करना मतलब आप हमारी गोपनीयता- नीति से पूरी तरह सहमत हैं।
Log Files (लाग फाइल्स)
अन्य सभी वेबसाइटों की तरह paisekamaye.in ब्लॉग भी तय प्रक्रिया अनुसार काम करता है।
जब भी कोई विजिटर ब्लॉग पर आता है, तो ये फाइल्स उसे लाग करती हैं।
ऐसा सभी होस्टिंग कंपनी अपनी सेवा के विश्लेषण हेतु एक हिस्से की तरह करती हैं।
लाग फाइल्स में आइ पी एड्रेस (IP address), टाइप आफ ब्राउजर (type of browser), इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (internet service provider) डेट /टाइम (date/time) स्टेम्प रिफरेन्स (stamp reference) एक्जिट पेज (exit page) और नंबर आफ क्लिक्स का विश्लेषण किया जाता है।
ये जानकारियां ट्राफिक जानने के लिए एकत्रित की जाती है।
इनमें ऐसी कोई भी जानकारी नही है जिससे विजिटर की व्यक्तिगत पहचान हो सकती हो।
विजिटर के नाम और पते से संबंधित जानकारी से उनकी संख्या पसंद नापसंद का पता लगाया जाता है।
इसी से ब्लॉग पर ट्राफिक, ट्रेन्डस् एवं उपयोगकर्ता के मूवमेंट का पता लगता है।
Cookies (कूकिज)
क्या हम कूकिज का उपयोग करते हैं?
हाँ paisekamaye.in ब्लॉग पाठक की कुछ सूचना जमा करने के लिए कूकिज का उपयोग करता है।
इनका उपयोग विजीटर की प्राथमिकताओं और उन पेजों को संग्रह करने के लिए किया जाता है, जिन पेजों पर उसने क्लिक कर विजिट किया है।
उपयोगकर्ता की उपरोक्तानुसार संग्रहित जानकारी को उनकी प्राथमिकता अनुसार ब्लॉग के कलेवर को बेहतर बनाने हेतु किया जाता है।
ट्राफिक और वेबसाइट इन्टरेक्शन के बारे में सभी डाटा को संकलित करने के लिए हम कूकिज का उपयोग करते हैं।
ताकि हम भविष्य में आपको और बेहतर सामग्री और वेबसाइट अनुभव दे सकें।
हमारे ब्लॉग पर आने वाले पाठकों को बेहतर तरीके से समझने में सहायता प्राप्त करने के लिए कूकिज और डाटा कलेक्शन करने का काम हम स्वयं नहीं करते।
हम जो डाटा कलेक्ट करते हैं
यदि आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करते हो, या कांटेक्ट पेज के माध्यम से कांटेक्ट करते हैं, तो हमें प आपका इमेल और नाम मिल जाता है।
इन्हें हम सुरक्षित रखते हैं। इसका उपयोग केवल आपके प्रश्नों का उत्तर देने या अपनी पोस्ट की सूचना आप तक पहुंचाने के लिए करते हैं।
भविष्य में हम कभी भी सर्विस प्रोवाइडर और कमेंट्स प्लगइन प्रदाता को बदल सकते हैं।
उनकी गोपनीयता नीति पर हमारा नियंत्रण नहीं हो सकता। इसलिए उनकी गोपनीयता नीति जरूर पढ़ लें।
हम आपकी जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं।
हमारे पास आपकी उपलब्ध जानकारी का उपयोग हम निम्नानुसार करते हैं।
आपके ईमेल का उपयोग हम ब्लॉग संबंधी जानकारी देने के लिए, नई पोस्ट तथा नई सेवाओं से अवगत कराने के लिए करते हैं।
आपके कमेंट्स में पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने हेतु।
आपकी प्रतिक्रिया अनुसार अपने ब्लॉग को और बेहतर बनाने हेतु।
आपको बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करने हेतु।
बाहरी पक्षों के लिए सूचना का पृकटीकरण।
अपने यूजर्स की जो भी जानकारी हमारे पास जमा होती है, उसे किसी भी बाहरी पक्ष को नहीं बेचते।
हमारे ब्लॉग पर जो विज्ञापन दिखाई देते हैं वो गूगल एडसेन्स के द्वारा दिखाई देते हैं।
हमारे ब्लॉग पर गूगल एडसेंस कूकिज और वेब बीकन का उपयोग कर सकता है।
डबल क्लिक डार्ट कूकिज (DoubleClick DART Cookies)
गूगल एडसेंस हमारे ब्लॉग paisekamaye.in पर तृतीय पक्ष विक्रेताओं में से एक है।
डार्ट कूकिज (गूगल) का उपयोग हमारे ब्लॉग और इंटरनेट पर मौजूद अन्य साइट के ब्राउजिंग के आधार पर विजिटर्स को विज्ञापन दिखाने में सक्षम बनाता है।
डार्ट कूकिज आपकी किसी व्यक्तिगत जानकारी को पहचाने बिना ऐसा करती हैं।
गूगल परआपकी निजी जानकारी जैसे नाम ईमेल और पता आदि ट्रेक नहीं होते।
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए Google ad और Content work गोपनीयता नीति पेज पर विजीट करें। Url :-
http://www.google.com/privacy_ads.html
आप चाहें तो गूगल विज्ञापन नेटवर्क की डार्ट कूकिज के उपयोग पर प्राइवेसी पालिसी को अस्वीकार भी कर सकते हैं।
अन्य तृतीय पक्ष विज्ञापनदाताओं के द्वारा उपयोग की जा रही कूकिज पर paisekamaye.in ब्लॉग का कोई नियंत्रण नहीं है।
क्योंकि ये कूकिज हमारे ब्लॉग पर केवल थर्ड पार्टी एडवरटाइजर्स का विज्ञापन दिखाने के लिए उपयोग करते हैं।
इससे संबंधित समस्त जानकारी आप इन तृतीय पक्ष विज्ञापनदाताओं की संबंधित गोपनीयता- नीति पर देख सकते हैं।
paise पैसे कमाएं की गोपनीयता- नीति इन विज्ञापनदाताओं और वेबसाइटों पर लागू नहीं होती।
अगर आप कूकिज को बंद करना चाहते हैं तो आप अपने ब्राउजर की सेटिंग पर जाकर इसे डिलीट कर सकते हैं।
कूकिज मेनेज करने की अधिक जानकारी आप अपने ब्राउज़र प्रबंधन से संबंधित वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं, या गूगल पर सर्च करें।
paisekamaye.in ब्लॉग पर बिजनेस संबंधित जानकारी, लेख, इंटरनेट से आनलाइन पैसे कैसे कमाएं आदि की जानकारी शेयर की जाती हैं।
हम इनकी सटीकता का आश्वासन नहीं देते।
यदि आप यहां दी गई किसी सामग्री का उपयोग कर रहे हैं तो अपने जोखिम पर इसका उपयोग कर रहे हैं।
आप इसके लिए हमें दोषी नहीं ठहरा सकते।
चूंकि paisekamaye.in की सामग्री हमारे लिए पैसे नहीं बनाती है, इसलिए हम आय के लिए गूगल एडसेन्स, अन्य एफिलिएट् लिंक का उपयोग करते हैं।
अगर आप इस ब्लॉग पर किसी विज्ञापन पर क्लिक करते हैं उसके लिए गूगल एडसेन्स के नियम एवं शर्तें लागू होंगी।
हमारी गोपनीयता- नीति नहीं। यही नियम अन्य एफिलिएट्स लिंक पर भी लागू होते हैं।
हमारे ब्लॉग paisekamaye.in पर जो भी विज्ञापन आते हैं उन्हें विजिटर्स सिर्फ अपनी मर्जी से ही खोल कर देख सकते हैं।
जब किसी दूसरी वेबसाइट पर जाएं, तो वहां की गोपनीयता- नीति का पालन करें।
paisekamaye.in ब्लॉग पर अगर कोई विजीटर कमेंट्स में अपशब्दों का प्रयोग करता है तो हम उसके कमेंट्स को डिलीट भी कर सकते हैं।
paisekamaye.in ब्लॉग पर किसी एक्स्ट्रा वेबसाइट का लिंक डाला गया हो जो कि स्पाम(spam) या इनफेक्टेड (infected) हो तो उसे हम उन्हें डिलीट कर सकते हैं।
paisekamaye.in ब्लॉग के सभी अधिकार हमारे पास सुरक्षित हैं (All Rights Reserved) और ब्लॉग पर सभी कंटेंट एवं सामग्री भी कापीराईट हैं
गोपनीयता नीति में बदलाव
paisekamayen.in ब्लॉग को अपनी गोपनीयताा-
नीति में परिवर्तन करने का पूरा अधिकार है। हम कभी भी इसमें बदलाव कर सकते हैं।
हम उपयोगकर्ता को समय समय पर गोपनीयता- नीति देखते रहने की सलाह देते हैं। हम मानते हैं कि हमें आपका पूरा समर्थन है।
इन शर्तों पर आपकी स्वीकृति
पाठक हमारे ब्लॉग paisekamaye.in की सभी गोपनीयता- नीति को बेशर्त स्वीकार करते हैं।
यदि आपको हमारी गोपनीयता- नीति स्वीकार नहीं है तो आप हमारे ब्लॉग का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
अगर आप इसका उपयोग कर रहे हैं तो हम इसे आपकी सहमति समझेंगे।
आप यहां पर हमारे बारे में पढ़ें।
हमारी अस्वीकरण नीति
अगर आपको हमारे ब्लॉग की हमारी गोपनीयता- नीति के संबंध में और कोई जानकारी चाहिए या आपका कोई प्रश्न हो तो कृपा कर हमारे ई-मेल
gpmbpl@gmail.com पर जरूर संपर्क करें।
धन्यवाद।